महाराजपुरा थाना क्षेत्र से फौजी का मोबाइल छीनकर भागे तीन बदमाशों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। मेहगांव निवासी संजीव पुत्र देवेंद्र सिंह गुर्जर आर्मी जवान है, जो वर्तमान में जम्मू में पदस्थ है, तथा उसके पत्नी व बच्चे महाराजपुरा थाना क्षेत्र के हरदौल नगर में रहते हैं। बीती रात संजीव जम्मू से लौटकर पैदल-पैदल अपने घर की ओर जा रहा था, जब वह भगत सिंह नगर से होकर गुजर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले। संजीव ने शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन वह तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए उसकी नजरों से ओझल हो गए। इसके बाद संजीव ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, सूचना पाते ही महाराजपुरा थाना पुलिस ने जिस ओर बदमाश भागे थे, उस तरफ सर्चिंग शुरू कर दी, इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर वहां से निकल रहे तीन युवकों को लौटकर उनसे गाड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वह नहीं दिखा सके, जिस पर शंका होने पर उन्हें थाने लाया गया, यहां पूछताछ करने पर उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपने नाम विवेक, गोलू तथा दीपक बताए हैं। पुलिस द्वारा बदमाशों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
फौजी का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश पकड़े